शुक्रवार, 29 जनवरी 2016

भीख

दानी देता है कहूँ या खुदा ही देता है
तकदीर हमें तो हरदम दगा ही देता है

हाथ फैलाऊँ तेरे या भक्तों के सामने
वक्त बेवक्त तूँ हमें सजा ही देता है

मन्त्रों के साथ-साथ कलमा भी पढ़ी थी
पेट भरने के लिए बस हवा ही देता है

जानता है भक्त कौन, कौन है पाखण्डी
फिर भी उनकी गाडी तूँ चला ही देता है

भूखा मांगे भीख कहे पंडित मांगे तो दानं
पाँव छूते ढोंगि का हमें धक्का ही देता है
२२-०७-२०१५

Share Button
Read Complete Poem/Kavya Here भीख

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें