शनिवार, 23 जनवरी 2016

याद करो उन वीरों को

सुनो हिंद देश के वासी
नमन करो शहीदों को,
जिन्होने देश आजाद कराया
याद करो उन वीरों को|

भूल ना जाना तुम उन
आजादी के दीवानों को,
आजादी को जां लुटा दी
उन वतन परस्त परवानों को|
गढ़ लेना मन आंखों में
उन देशभक्तों की तस्वीरों को,
सीने पर झेली थी गोली
याद करो उन वीरों को|

जिनके कारण लाल किले पर
हम तिरंगा फहराते हैं,
जिनके कारण आजादी का
हम जश्न मनाते हैं|
जिनके सिर पर अंग्रेजों ने
तान दिया करवीरों को,
आजादी को वलिदान दिया
याद करो उन वीरों को|

तोड़ दिया जिन महारथियों ने
गुलामी की जंजीरों को,
अंग्रेजों को मार भगाया
याद करो उन वीरों को|

– योगेश कुमार

Share Button
Read Complete Poem/Kavya Here याद करो उन वीरों को

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें