बुधवार, 8 जुलाई 2015

ज़िंदगी

ज़िंदगी
कोई जीतने की चाहत रखता है,
कोई प्यार की इबादत करता है |
बड़ा कमजोर है इंसान,
सोचता है पाने को मंज़िल,
पर हाँथ खाली रखता है ||
ज़िंदगी के मायने अलग है यहाँ,
पर मौत की हकीकत एक है |
झूठ स्वार्थ की माया है ज़िंदगी,
पर मौत की शख़्सियत एक है ||
क्या बुरा है क्या भला, किसको पता,
फिर क्यों अपने ही पैमाने में रखते है लोग |
डर से सच भी न कहे,
ऐसे डर में क्यों जीते है लोग ||
द्वारा सोनिका मिश्रा

Share Button
Read Complete Poem/Kavya Here ज़िंदगी

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें