नई उम्मीद,नया सवेरा लाया l
देखो नया साल 2016 आया ll
खुशियो की सौगात ये लाया l
देखो नया साल 2016 आया ll
कैलेंडर बदले, तारीख बदली
बदल गया फिर ये साल l
ईश्वर से है हमारी यही प्रार्थना
ना रहे कोई भूखा ,ना रहे फटेहाल ll
पाप,द्वेष ,घृणा को मन से मिटाओ l
भेदभाव की दीवार गिराकर
प्रेम से सबको गले लगाओ ll
आओ सब मिलकर आज प्रतिज्ञा उठाए l
भ्रष्टाचार को हम सब जड़ से मिटाये ll
हमारी ये कोशिश ही नया सवेरा लाएगी l
तभी रोते चेहरों पर मुस्कराहट आएगी ll
बीते हुए साल को देते है हम विदाई l
नए साल की सब को हार्दिक बधाई ll
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें