इच्छाओं के लग गए पंख
अब भरे वो ऊँची उड़ान l
इसे पूरी करने की चाहत में
प्राणी रहने लगा परेशान ll
ये है तेरा, ये है मेरा
सब कुछ यहीं रह जायेंगा l
इच्छाएं वश में कर ले प्राणी
मन का सुख मिल जायेंगा ll
इच्छाओं का कोई अंत नहीं
सबको सब नहीं मिल पाता l
जितना प्रभु प्यार से दे दें
उसी में सच्चा सुख मिल पाता ll
इच्छा बरगद के वृक्ष की भाति
जो चहुँ ओर फैलती जाये l
ऐसी इच्छा करो रे प्राणी
जो दूजे को भी सुख पहुचाये ll
इच्छा करना कोई बुरा नहीं
इच्छा मनुष्य को महान बनाये l
बस उतनी इच्छा करो रे प्राणी
जिससे दूजा आहात न हो पाये ll
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें