ऐ मालिक, तू मुझे सुकून दे|
थक गया हूँ चलते चलते,
और नहीं अब चाहता हूँ चलना,
या तो मुझे दे एक लंबी नींद,
या कभी न सोने का जूनून दे,
ऐ मालिक, तू मुझे सुकून दे।
रास्ते नहीं होंगे सरल, मैं जानता हूँ,
कई होंगे रोड़े और कांटे कई,
उनसे मुझको लड़ने का हो हौसला,
थोडा तो मुझे मंज़िल का मज़्मून दे,
ऐ मालिक, तू मुझे सुकून दे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें