तिनके-तिनके को जोड़ के
आशियाना बनाया जाता हैl
प्रेम प्यार का रंग चढ़ाकर
इसे खूब सजाया जाता है ll
रिश्तों की मजबूत नींव पर
ये आशियाना टीका रहता है l
इसके तिनके-तिनके को भी
विश्वास का सहारा रहता है ll
दर-दर भटकता रहता है इंसान
इस आशियाने की तलाश में l
उससे पूछो इसकी कीमत, जो
बिताता है रात, खुले आसमान में ll
हर किसी का रहता है एक सपना l
की आशियाना हो उसका अपना ll
कब उसके ये सपने पूरे हो पाएंगे l
या ये सपने यूँ ही बिखर जायेंगे लल
यहीं प्रार्थना करता हूँ……………….
ईश्वर कुछ ऐसा जादू दिखाना l
बन जाये सबका अपना आशियाना ll
जिस दिन सबके सर पर छत होगी l
यकीं मनो उस दिन मेरी इच्छा पूरी होंगी ll
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें