कृपा बनाये रखना, हम तो तुम्हारे बालक
सर पे हाथ रखना, कृपा बनाये रखना
कृपा बनाये रखना, कृपा बनाये रखना …..
यादों में तेरी गुरूवर, गुजरे ये जीवन सारा
श्रद्धा बनाये रखना, हर पल रहे तेरा सुमिरन
प्रीती बनाये रखना, कृपा बनाये रखना …..
तुम्हीं हो हमको गुरूवर, प्राणों से भी प्यारे
चरणो में अपने रखना, तुम ही हो प्रीती पालक
अपना बनाये रखना, कृपा बनाये रखना
कृपा बनाये रखना, कृपा बनाये रखना …..
तुमसे न दूर जाएँ, तुमको ही हर पल ध्याये
नज़रों में अपनी रखना, हम है शरण में तुम्हारी
प्रेमी बनाये रखना , कृपा बनाये रखना
तुम ही हो जीवन की ज्योति, मुक्ति तुम्हीं से है होती
रहमत बनाये रखना, छूटे न साथ तुम्हारा
बंधन बनाये रखना, कृपा बनाये रखना
कृपा बनाये रखना, कृपा बनाये रखना …..
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें