जय हिन्द की सेना ………$$$$
- हम भारत माँ के वीर सिपाही,
हमसे बनी जय हिन्द की सेना !
आतिथ्य में गर सर झुका दे,
कमजोरी उसको समझ न लेना !!दीन दुखी हो या कोई लाचारी
काम अपना सबको सहारा देना !
देश सेवा में करे अर्पण जीवन
वक़्त पे अपनी जान गंवाँ देना !!हम भारत माँ के वीर सिपाही,
हमसे बनी जय हिन्द की सेना !!जब संकट में हो देश की जनता
बस एक आवाज लगा देना !
चले आयेंगे बाँध कफ़न का चोला
काम अपना निजात दिला देना !!हम भारत माँ के वीर सिपाही,
हमसे बनी जय हिन्द की सेना !क़द्र करे हम अनमोल जीवन की
सबको तुम ये बतला देना !
सत्य मार्ग पर चले, प्रेम भाव से
ये बात कभी न झुठला देना !!हम भारत माँ के वीर सिपाही,
हमसे बनी जय हिन्द की सेना !नहीं दुनिया में अपना बैर किसी से
आता हमे नतमस्तक हो जाना !
आन से जीना हमको शान से मरना
धर्म अपना, तुम बतला देना !!हम भारत माँ के वीर सिपाही !
हमसे बनी जय हिन्द की सेना !!मातृभूमि अपनी जान से प्यारी,
दुश्मन को ये समझा देना !
अगर नजर उठाके कभी जो देखे,
आता हमको सबक सीखा देना !!हम भारत माँ के वीर सिपाही,
हमसे बनी जय हिन्द की सेना !
आतिथ्य में गर सर झुका दे,
कमजोरी उसको समझ न लेना !!जय हिन्द की सेना ………$$$$
Read Complete Poem/Kavya Here !! जय हिन्द की सेना !!
जय हिन्द की सेना ………$$$$
जय हिन्द की सेना ………$$$$
!
!
!
( कृति – डी. के, निवतियाँ )
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें