कौन भला है
कौन बुरा
समय की है
यह बात
नीति रीती बदल जाती
देख लोगो की
औकात।
फूल भली है
शूल बुरी
समय की है
यह ताक
एक समय
नागफनी भी
आती है काज।
लोग भले हैं
जाती बुरी
सोच की है यह विसात
बिन जिनके लोग
पाख न हो
फिर क्यों करे
ए ऐसी बात।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें