गुरुवार, 25 जून 2015

खुदसुनना होगा

खुद को लीडर करने के लिए
सबसे बेहतर गढने के लिए
तेरे भीतर हैं खास कोई
बना हैं तू जिस काम हसिं
उसि को ढूंढना होगा
तुझे खुद को सुनना होगा
हॉ तुझे खुद को चुनना होगा

दुनिया वाले भरमायेनगें
पागल हैं गलत हैं बतायेंगे
वजूद तेरा मिट जायेगा
ये भि तुझे समझायेंगे
तुझको तेरे खातिर पर
पहल खुद ही करना होगा
विश्वास से जिम्मेदारी जोखिम
खदही वहन करना होगा
तुझे………….
जब तेरा चाहत राह करम एक हो जायेगा
तेरे पथ का हर मुश्किल आसा नजर आयेगा
डूब जायेगा रोम रोम कर्म मे हि खो जायेग
ऐसे हस्ते हस्ते तू मजिंल पा जायेगा
लेकिन इसके खातिर तुझे खुदी संग चलना होगा

Share Button
Read Complete Poem/Kavya Here खुदसुनना होगा

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें