न तेरा है न मेरा है हिन्दुस्तान सबका हैं ।
नही समझी गई यह बात तो नुकसान सबका है।।
जो इसमें मिल गई नदियाँ वो दिखाई नही देती।
महासागर बनाने मे मगर एहसान सबका है।।
हजारों रंग-खुशबू -नस्ल के फल-फूल पौधे है।
मगर गुलशन की इज्जत -आबरू -ईमान सबका है।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें