शुक्रवार, 5 जून 2015

meri maa

कहता जमाना ये जिसको खुदा है वो मेरे लिए है मेरी मां
जो प्यार चाहत और दुआ है वो मेरे लिए है मेरी माँ
बचपन में उसनें मुझको झुलाया अपने हाथों में
खुद न सोयी मुझको सुलाया जागी वो रातों में
है जो धरती और जो आसमां है वो मेरे लिए है मेरी माँ
कहता जमाना…………………………
उसका प्यारा सपना मैं हुँ उसकी खुशी भी हुँ मैं
उसकीःआंखों का आंसू हूँ तो होठों की हँसीं भी हुँ मैं
हर पल ईश्वर रहता जहां है वो मेरे लिए है मेरी माँ
कहता जमाना…………………………….
उसको खुशी दुँ इतना करम तो मुझपे खुदा कर दे तु
जब भी जनम लूँ उसके लिए लूँ वरना फना कर दे तु
प्यारे से सपनों का जो आशियां है वो मेरे लिए है मेरी माँ
कहता जमाना …………………………..

Share Button
Read Complete Poem/Kavya Here meri maa

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें