मेरी जिंदगी में जब भी कोई बात खुसनुमा होती है,
मुझसे ज्यादा झुस मेरी माँ होती है ,
हर वक़्त होता है साथ उसके आँचल का साया
बिन बोले समझ वो मेरी जुबान लेती है ,
एक अजीब सी चमक होती है उसकी आँखों में
मेरा पेट भरकर जिस दिन मेरी माँ सोती है
न जाने क्यों लोग माँ को खुद कहते है ,
सुन ऐ ‘अजनबी’ , माँ तो बस माँ होती है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें