अल्लाह करम कीजिये सरकार के सदके
महबूबे खुदा अहमदे मुख़्तार के सदके !
ये चाँद सितारे ये ज़मी फूल ये खुशबू
जो कुछ भी है वो सब मेरे सरकार के सदके !
अल्लाह ने कुरआन दिया मेरे नबी को
आयी नमाज़ सैयदे अबरार के सदके !
रौशन था एक नूर हर इक चीज से पहले
दूनियां ये बनी नबियों के सरदार के सदके !
है उनके ही हांथो में दो आलम की हुकूमत
अल्लाह मिलेगा नबी के प्यार के सदके !
किस्मत से जो ख्वाबों में नज़र आये पयंबर
तक़दीर संवर जायेगी दीदार के सदक़े !
दोज़ख में हमेशा न रहेगा ” रज़ा ” कोई
उम्मत को ख़ुदा बख्शेगा सरकार के सदके !
salim raza rewa 9981728122
Read Complete Poem/Kavya Here अल्लाह करम कीजिये सरकार के सदके
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें