शुक्रवार, 25 दिसंबर 2015

वैश्याखाना

लोग नाक भौहें चढाते है वैश्या के नाम से
फिर भी कोठे पर भीड नजर आती है
उनकी आग कभी नही बुझती
एक से भर जाये मन, तो दूजी फिर आजाती है
उनकी तो इज्जत नही, पर तुम तो इज्जतदार हो
वो तो बेबस है भूख से, तुम तो ना कर्जदार हो
गन्दगी इतनी ना बढती, जो ना तुम भूखे होते
वैश्याखाना ना होते जंहा मे, जो तुम ना अपना नियंत्रण खोते
कलंकनी है वो, तो शान तुम्हारी भी झूठी है
वो भ्रष्ट है अपने धर्म से , तो राह तुम्हारी भी टूटी है
ना कम तुम हो, ना बिलकुल निर्लज्ज वो
संस्कृति दूषित हो आयी हमारी, वैश्याखाना बढ रहे है जो ।

Share Button
Read Complete Poem/Kavya Here वैश्याखाना

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें