ग़ज़ल।यहा हमआम का डर है।
तुम्हारे दर्द तन्हा ग़म ख़फ़ा बदनाम का डर है ।।
मिलेगा प्यार के बदले जफ़ा अंजाम का डर है ।
अभी मासूम हो काफ़ी हिदायत पर नही दूँगा ।
मसलन फ़र्ज़ समझो या कोई पैगाम का डर है ।।
चली जा सोचकर आना न आना तो ही अच्छा है ।
मुहब्बत करके देखा मैं हुआ नाक़ाम का डर है ।
भरोसा क्या करूँ तुम पर भरोसा तोड़ ही दोगे ।
यक़ीनन तुम लगा दोगे दिले इल्जाम का डर है ।।
नजर ही गाड़ देगे सब जरा कर दी सरारत तो ।
मुहब्ब्त है तो होगी ही सुबह से शाम का डर है ।।
करू मैं लाख़ कोशिस तब दुनिया ये न मानेगी ।
जहर सा पी न पाउँगा सजे उस जाम का डर है।।
साहिल पर न आ “रकमिश” यहा रिश्ते बिखरते है ।
वहा गैरो से डर तुमको यहा हमआम का डर है ।।
@रकमिश सुल्तानपुरी
Read Complete Poem/Kavya Here ग़ज़ल।यहा हमआम का डर है ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें