नही जीना हैं कल में ,
जीना हैं मुझे आज में !
आशा-विश्वास के रंग ,
घोलेंगे आज पल में !!
कल क्या थे भूल के ,
मस्ती करेंगे हरपल में !
खुशियों की बिखेरेंगे फूल ,
आज ज़िंदगी की गलियों में!!
झुलेंगे हवाँ के साथ ,
दरख्त की डाल में !
गीत गायेंगे झुमेंगे आज ,
पुरवा की महकती शाम में !!
कौन जाने क्या होगा कल ?
जीना है मुझे आज में !
फिर ना मिलेगा ऐसा पल ,
हैं स्वर्ग इस धरातल में !!
छोड़ दुनिया-दारी तू भी ,
आ रंग जा आज में !
जैसे जीना हैं जी ले ,
प्रतिब्ध न रह मोह में !!
Dushyant kumar patel
Read Complete Poem/Kavya Here जीना हैं मुझे आज में !
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें