सावन मैं नयनन से,
जो बह निकले नीर,
कह देना बरखा है,
छुपा लेना पीर……
दर्द परया क्यों समझेगा कोई,
भई दुनिया जबसे निमोही,
प्रीत पर तुम्हरी उपहास करेगी,
मर्यादाओं में बांधने तुम्हे, खैंच देगी लकीर…….
मुखोटा ख़ुशी का लगाना पड़ेगा,
हस्ता चेहरा जग को देखना पड़ेगा,
रोये तो अकेले, हँसे तो संग जग सारा,
ज़िंदा नहीं हैं इंसा, चलती हैं लाशें,
मरे हुए हैं यहाँ सबके ज़मीर………
खरीदे जाने लगे हैं रिश्ते भी अब तो ,
दोस्ती भी रह गयी है, मतलब की अब तो,
खुदगर्ज़ी की पडी है, पैरों में ज़ंज़ीर,
बड़े घरों में रहने लगे हैं, दिल से फ़कीर……….
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें