कीसी कमजोर लम्हे में
अगर मैं तुमसे ये कह दुं
मुझे तुमसे मोहब्बत है
तुम ये मत समझ लेना
मैने सच कहा होगा
ऐसी दिलकश बातों को
ऐसे दिलबर प्यार में कहना
मुझे खुब आता है
मेरी आखें मेरा चेहरा
मेरा ये मासुम लहजा
ये सब झुठ कहता है
मगर
इस झुठ में एक सच है
मुझे तुमसे मोहब्बत है।।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें