सोमवार, 29 फ़रवरी 2016

कीसी कमजोर लम्हे में
अगर मैं तुमसे ये कह दुं
मुझे तुमसे मोहब्बत है

तुम ये मत समझ लेना
मैने सच कहा होगा
ऐसी दिलकश बातों को
ऐसे दिलबर प्यार में कहना
मुझे खुब आता है

मेरी आखें मेरा चेहरा
मेरा ये मासुम लहजा
ये सब झुठ कहता है
मगर

इस झुठ में एक सच है
मुझे तुमसे मोहब्बत है।।।

Share Button
Read Complete Poem/Kavya Here

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें