मंगलवार, 23 फ़रवरी 2016

भूल ना जाना इस सहादत को..............

ऐ मेरे वतन ,
निभा दिया वो हर फ़र्ज़ ,
जिसके लिए मैं आया था ,
छोड़ दिया उस माँ का दामन ,
जिसकी मैं दुनिया था ,
वो पिता जिसका एक ही सहारा था ,
मेरे जिगरा दी यारी ,अधूरी रह गयी मेरे बिन ,
मेरा सनम जिसका इंतज़ार कभी खत्म ना होने वाला था ,
आँखे बंद करके बहुत सुकून मिला ,
जब लिपटा था , तिरंगे की उस शान से ,
पर जब माँ सीने पर सर रख्कर रो रही थी ,
बहुत बेबस हो गया था ,
कैसे समजाता माँ , तेरा लाल तो अपने वतन पर शहीद हो गया ,
लेकिन सदैव ज़िंदा रहेगा वो ,अमर ज्योति बनकर …….

Share Button
Read Complete Poem/Kavya Here भूल ना जाना इस सहादत को..............

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें