सोमवार, 22 फ़रवरी 2016

क्या लाये थे .....

कहते सुना है लोगो से
क्या लाये थे क्या ले जाओगे
खाली हाथ आये थे खाली जाओगे
हमने तो जिंदगी में
इसके उलट देखा है
खाली हाथ आते है सभी
बहुत कुछ संग ले जाते है
कोई सत्य के साथ ले जाता है
किसी के संग बुराई अपार जाती है
कोई पुण्य की कमाई ले जाता है
पाप का ताज सर सजाकर जाता है
माना के धन दौलत सम्पति
सब यही धरा रहा जाता है
मगर करके पुण्य कर्म
स्वंय को जमी पे अमर कर जाता !!
!
!
!
@___डी. के निवातियाँ___@

Share Button
Read Complete Poem/Kavya Here क्या लाये थे .....

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें