ग़ज़ल
न मुश्किलों से न ज़ोरे जफ़ा से डरते हैं,
ग़में हयात की काली घटा से डरते हैं,
कभी वफ़ा से कभी बे वफ़ा से डरते हैं,
निग़ाहें नाज़ की क़ातिल अदा से डरते हैं,
हमारी कोशिशें रहती है उनको ख़ुश करना ,
किसी ग़रीब की हम बद्दुआ से डरते हैं ,
बड़ा सुकून है चैनो क़रार है दिल को,
बदलते दौर की आबो हवा से डरते हैं,
हमेशा ज़ुल्मो सितम की क़सम जो खाई है,
न वो ज़माने न ख़ौफ़े ख़ुदा से डरते हैं,
नहीं सलीक़े की कोई ग़ज़ल हुई अब तक,
हरेक शेर के अब इब्तदा से डरते हैं,
SALIMRAZA REWA 9981728122
Read Complete Poem/Kavya Here न मुश्किलों से न ज़ोरे जफ़ा से डरते हैं,
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें