।।ईंतजार मिला तेरा ।।
प्यार में एक गम भरा इंतजार मिला तेरा ।।
  टूट गया दिल जब दीदार मिला तेरा ।। 
बेवफाई की तो दहलीज पार  कर दी तुमने ।।
  हर वक्त पर सिर्फ इनकार मिला तेरा ।। 
फिर भी कोशिशो से दिल हार नही माना ।।
  जान थी पर रूह ही बेजार मिला तेरा ।। 
उस दिन आयी थी जब तुम गैर के शाये में ।।
तब ही हकीकत में निखार मिला तेरा ।।
बाकी मैंनेँ भी दुआएँ मांगी थी तेरे खुशियो की ।।
  पर बद्दुआओ का असर हर बार मिला तेरा ।।  
R K M
Read Complete Poem/Kavya Here ।। इंतजार मिला तेरा।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें