माना की ये दौर बदलते जायेंगे।
  आप जायेंगे तो कोई और आयेंगे।
  मगर आपकी कमी इस दिल में हमेशा रहेगी।
  सच कहते हैं हम आपको इक पल न भूल पाएंगे।
  मुश्किलों में जो साथ दिया याद रहेगा।
  गिरते हुए को जो हाथ दिया याद रहेगा।
  आपकी जगह जो भी आये वो आप जैसा ही हो।
  हम बस ये ही चाहेंगे।
  सच कहते हैं हम आपको इक पल न भूल पाएंगे।
  

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें