।।गज़ल।।कह न पाया हू।।
तेरी यादो से हटकर मैं कभी भी रह न पाया हू।।
  बड़ी तकलीफ है मुझको हकीकत कह न  पाया हूँ ।। 
हर बार रुक गयी है लबो तक बात आकर के ।।
  तेरी दूरिओ के गम कभी मैं सह न पाया हूँ ।। 
न मौका था न मुद्दत थी न तेरी रहनुमायी थी।।
  बनकर आँख का आँशु तेरे मैं ढह न पाया हूँ।। 
न तुमने न कहा मुझसे न मैं भी हा समझ पाया ।।
  दरिया पास था मेरे मगर मै बह न पाया हूँ ।।  
खुले है दिल के दरवाजे यकीनन आप के खातिर।।
  क्योकि तुझे भूलने की कोई वजह न पाया हूँ ।। 
R.K.M
Read Complete Poem/Kavya Here ।।गज़ल।। कह न पाया हूँ।।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें