चली थी ज़िंदगी जिन उसूलों पे अब तक,
  और न जाने चलेगी ये कब तक ।
बदल गया ज़माना अब उसूल भी बदलने होंगे,
  वर्ना  खायेंगे खोखा, और रोते रहेंगे ।
आइना नया बनाना पड़ेगा,
  नज़रों से सबकी छुपाना पड़ेगा ।
असलियत देखा दे जो इंसा की मुझको,
  संभल  जाऊंगा , बचा लूंगा खुदको ।
जियूँगा ज़िंदगी, शर्तों पे अपनी,
  सुनूंगा सबकी, करूँगा बस दिलकी ।
अच्छा हुआ तो मिसाल बनूँगा,
  बुरा हुआ तो किसे से न कहूँगा ।
छंट जायेंगे दोस्त, परिजन और कुछ चाहने वाले,
  बच जायेंगे जो, वही होंगे साथ चलने वाले ।
बहुत कम भी हौ, तो भी गम ना करूँगा,
  ख़ुशी से जियूँगा, कभी शिकवा ना करूँगा ॥

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें