शुक्रवार, 26 फ़रवरी 2016

ग़ज़ल(हम पर सितम वो कर गए)

हम आज तक खामोश हैं और वो भी कुछ कहते नहीं
दर्द के नग्मों में हक़ बस मेरा नजर आता है

देकर दुआएँ आज फिर हम पर सितम वो कर गए
अब क़यामत में उम्मीदों का सवेरा नजर आता है

क्यों रोशनी के खेल में अपना आस का पँछी जला
हमें अँधेरे में हिफाज़त का बसेरा नजर आता है

इस कदर अनजान हैं हम आज अपने हाल से
हकीकत में भी ख्वावों का घेरा नजर आता है

ये दीवानगी अपनी नहीं तो और फिर क्या है मदन
हर जगह इक शख्श का मुझे चेहरा नजर आता है

ग़ज़ल(हम पर सितम वो कर गए)
मदन मोहन सक्सेना

Share Button
Read Complete Poem/Kavya Here ग़ज़ल(हम पर सितम वो कर गए)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें