जबसे तुझे मिला तुझी में खोने लगा
  बदला अतीत मेरा दीवानो  सा जीने लगा 
ज़िन्दगी  की हर ख़ुशी तुझी में ढूंढने लगा
  मै अक्स बनके साथ तेरे चलने लगा 
दिल की  प्रेम डायरी में नाम तेरे लिखने लगा
  भुल के दुनियाँ तेरे ईश्क मशगुल होने लगा 
बिन सावन बदरा के यादो में झुमने लगा
  दरख़्त के निचे बैठ तेरे इंतजार करने लगा 
तुमसे मिलने नदी बन तेरे गली बहने लगा
  जबसे तुझे मिला खुद को भुल जाने लगा 

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें