बुधवार, 22 अप्रैल 2015

ग़ज़ल(चार पल)

ग़ज़ल(चार पल)

प्यार की हर बात से महरूम हो गए आज हम
दर्द की खुशबु भी देखो आ रही है फूल से
दर्द का तोहफा मिला हमको दोस्ती के नाम पर
दोस्तों के बीच में हम जी रहे थे भूल से
बँट गयी सारी जमी फिर बँट गया ये आसमान
अब खुदा बँटने लगा है इस तरह की तूल से
सेक्स की रंगीनियों के आज के इस दौर में
स्वार्थ की तालीम अब मिलने लगी स्कूल से
आगमन नए दौर का आप जिस को कह रहे
आजकल का ये समय भटका हुआ है मूल से
चार पल की जिंदगी में चंद साँसों का सफ़र
मिलना तो आखिर है मदन इस धरा की धूल से

ग़ज़ल प्रस्तुति:
मदन मोहन सक्सेना

Share Button
Read Complete Poem/Kavya Here ग़ज़ल(चार पल)

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें