।ग़ज़ल। जलाना तो पड़ेगा ही ।।
लिखा तकदीर ने बरबस बिताना तो पड़ेगा ही ।
  गमो का लुफ़्त जीवन में उठाना तो पड़ेगा ही ।
भले मरहम लगाकर ये दुनिया हौसला दे दे ।।
  अग़र  है जख़्म गहरा तो छुपाना तो पड़ेगा ही । 
नही नाराज़गी खुद से शिक़ायत है नही गम से ।
  रहे नारज फिर भी ख़ुश दिखाना तो पड़ेगा ही । 
मिला जो इश्क़ में हमसे वही क़ातिल मेरा ठहरा ।
  मग़र वादों का है बन्धन निभाना तो पड़ेगा ही ।। 
मिलेगी हार मालुम है किसी शाजिस से ही मुझको ।
  मग़र दिल की तमन्ना है जलाना तो पड़ेगा ही ।
बिखर कर टूट जाये दिल शिकायत से मिलेगा क्या ।
  छुपाकर अश्क़ आँखों में मुस्कुराना तो पड़ेगा ही ।। 
“रकमिश”सोच लेना तुम मिलेगी उम्र न फिर से ।
  मिली ये जिंदगी -दौलत लुटाना तो पड़ेगा ही ।। 
@राम केश मिश्र
Read Complete Poem/Kavya Here ग़ज़ल । जलाना तो पड़ेगा ही ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें