सोमवार, 8 फ़रवरी 2016

राजनीतिकरण

जब भी खुली ऑंखें सभी सोते मिले
खुद को अकेला पा के मैं भी सो गया
काटने को दौड़ती थी शाम जब
इक फुहारा सा उठा और भिगो गया
दोनों किनारों पर हुआ स्वागत मेरा
बीच का पानी मुझे डुबो गया
उपलब्धियां भी बोझ बन जाती रही
जाने कैसे इन्हें अब तक ढो गया
एक अति से दूसरे अति पर गमन
होता रहा, गंतव्य लेकिन खो गया
काश मैं भी अटक जाता प्रश्न पर
पा लिया उत्तर मुसीबत हो गया
हर कदम पर मार्ग नव चुनना पड़ा
राजनीतिकरण मेरा हो गया

Share Button
Read Complete Poem/Kavya Here राजनीतिकरण

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें