आजा ,कि आखिरी तमन्ना है बाकी,
आखिरी जाम को तरस रही साकी।
मौत के नाम पी ,ऐसे सो जाऊँ।
माटी की देह मैं , माटी में खो आऊँ।
ऐसी चिरनिंद्रा हो, होश न फिर आए ,
आजा , कि स्वार्थी दुनिया न भाये।
ऐसी दुनिया जहाँ आत्मा के मरने पर भी , देह विचरते हैं,
जिंदगी जीने के लिए ,हम जहर ही पीते हैं।
आज खुद के ही स्वार्थ के लिए ,खुद को मारा जाता है ,
आत्मा को देह पर ,देह को सिक्कों पर वारा जाता है।
यहां इज्जत ,ईमान , सच्चाई ,सब बेमोल बिकते हैं ,
आज चाँदी के को सिक्कों के ही मोल दिखते हैं।
आजा , कि अब भी मेरी आत्मा है बाकी ,
जल्दी और जल्दी कहीं देर न हो साकी।
आजा ना ,कि मेरा सब कुछ खो जाएगा ,
आत्मा न होगी तो यम क्या ले जाएगा।
फिर मैं सदा को यहाँ, घुटी सी रह जाऊँगी,
बिन आत्मा की देह से ही चीखूँगी ,चिल्लाऊँगी।
आजा ,कि आखिरी तमन्ना है बाकी ,
आखिरी जाम को तरस रही साकी।

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें