ना बिस्तर के किनारे में ना अकेले करहाने में ,
मुझे तो बस नींद मिली मेरी माँ के सिरहाने में ||
ना वक़्त को हराने में ना अलग पहचान ज़माने में ,
मुझे तो ख़ुशी मिली बस अपने दोस्त को हँसाने में ||
ना ज़ख्म के आने में ना ज़िंदगी को निभाने में ,
मुझे तो दर्द हुआ सिर्फ अपने प्यार को भुलाने में ||
ना ज़िम्मेदारी निभाने में ना भोज को उठाने में ,
मेरी असली मेहनत एक रोटी को कमाने में ||

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें