शनिवार, 21 नवंबर 2015

मेरा सपना

मैने गणतंत्र दिवस पर अपनी कॉलोनी में बच्चों के लिए दौड़ प्रतियोगिता का आयोजन
कुछ सालों तक किया था और निम्नलिखित कविता भी उसी मौके पर बच्चों को सुनाने
के लिये लिखी थी , मगर उन्हे कभी सुना नहीं पाई।

पेश है मेरी वह उनसुनी कविता :-

मेरा सपना

मेरा सपना जो खो गया था कहीं ,
नन्ही आँखों में फिर से देखा यहीं ,
मेरा सपना जो गया था कहीं ,

रहने दो तुम अपने पास युहीं ,
कि सपने देखने की मेरी उम्र नहीं ,
मेरा सपना तो अब तुम्हारा है।

मेरा सपना तो अब तुम्हारा है,
मेरा सपना जो अब तुम्हारा है,
उस एवज में मुझ से वादा करो।

देश में नाम तुम कमाओगे,
माँ बाप की शान तुम बढ़ाओगे,
चार्मवुड का चार्म बन कर छाओगे।

जैसे हम सपनों को भुला बैठे ,
तुम उन्हे भूल तो न जाओगे,
मेरा सपना जो खो गया था कहीं।

मेरा सपना जो खो गया था कहीं ,
नन्ही आँखों में फिर से देखा यहीं ,
मेरा सपना जो गया था कहीं।

Share Button
Read Complete Poem/Kavya Here मेरा सपना

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें