रंज बदल गया
नशा बदल गया
तबियत बदल गई
और घर बदल गया…!!
तेरी निशानी गई
तेरा मकां गया
घर में आग लगी
और मंज़र बदल गया..!!
ये क्या अजब हुआ
ये बहुत गज़ब हुआ
“जीत” मेरी ही तो थी
लेकिन हार सब गया..!!
तेरा आना गया
तुझसे मिलना भी गया
तेरा तो कुछ नहीं गया
मेरा नंबर बदल गया..!!
सब कुछ बदल गया
जीना बदल गया
मांगने गया तुझे
तो खुद भी बदल गया..!!

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें