मन में मेरे तुम रहते हो ,
नज़रों को तुम ही दिखते हो .
ऐसी बात कहैं अब किससे ,
मेरे हो मेरे लगते हो !
सर्द सुबह की ताज़ी किरणें,
जैसे तुम आकर कहते हो .
मिलने की है बेला प्रियतम ,
यह दूरी कैसे सहते हो !
चंचल चितवन पर खोया मैं ,
दिल ही दिल मैं बहते हो ,
ऐसी बात कहैं अब किससे ,
मेरे हो मेरे लगते हो !
फूल तुम्हारे आगे फीके ,
सारे रंग तुम्हीं भरते हो .
ऐसी बात कहैं अब किससे ,
मेरे हो मेरे लगते हो !
सात सुरों से सिंचित बोली ,
जैसे गीत तुम्हीं लिखते हो .
ऐसी बात कहैं अब किससे ,
मेरे हो मेरे लगते हो !

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें