विकास वाले मोदी जी से एक माँग जिस पर आप सबका समर्थन चाहिए ——
हो रहे हैं बलिदान वीर सैनिकों के प्राण
  बढ़ता विकास का प्रवाह मंद कीजिए
  सिर्फ जान देने के लिए नहीँ हमारे वीर
  इनकी सुरक्षा के उपाय चंद कीजिए
  अभी बड़ी योजनाएँ स्मार्ट सिटी वाली
  और मेक इन इंडिया को बन्द कीजिए
  बाद में दिखाना सपने बुलेट ट्रेन वाले
  पहले बुलेट प्रूफ जैकेट का प्रबंध कीजिए 
कवि देवेन्द्र प्रताप सिंह “आग”
  9675426080

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें