मंगलवार, 15 मार्च 2016

आज़ाद

चंद्रशेखर आजाद जी की पुण्य तिथि पर आजाद जी को पुकारती मेरी ताजा रचना —

रचनाकार- कवि देवेन्द्र प्रताप सिंह “आग”
whatsapp-9675426080

आजाद ही आजाद थे ना कोई अब आजाद है
उजडा है सेनानी का घर और दुष्ट का आबाद है

अब युवा भी लालचो की लार में लिपटे सभी
और पीकर मैकदे में मूत्र को बर्बाद हैं

भारती माँ आज है जंजीर में जकडी हुई
हो रहा आतंकियों से प्यार का संवाद है

आज़ाद ना हैं बेटियाँ भी मर रहीं हैं कोख में
पर सभी को आशिकी का वो ज़माना याद है

आज़ाद ना माँ धेनु है सब खा रहे हैं बीफ को
आदमी भोला था जो अब बन रहा जल्लाद है

गूँज बर्बादी की अब उठती है हर इक शहर से
गोरियों जयचंद की अब बढ़ रही तादाद है

जिस तरह तुमको छला था नेहरु की इक चाल ने
उस तरह का आज भी फैला ये नीतिबाद है

आग आरक्षण की है ये अब जलाती रूह को
फैली है लोकतंत्र में घटिया ये जातिवाद है

आज के दिन गोधरा में थी जली इंसानियत
उस तरह की शांति का अब हर जगह अपवाद है

खास जाति धर्म का ही हो रहा उत्थान अब
कैसी है धर्मनिरपेक्षता कैसा समाजवाद है

“देव” तुमको अब पुकारे फिर से आओ चंद्र जी
काबिले ना अब भरोसे कलियुगी औलाद है

कवि देवेन्द्र प्रताप सिंह “आग”
9675426080

(पेज like करें )
https://m.facebook.com/%E0%A4%95%E0%A4%B5%E0%A4%BF-%E0%A4%A6%E0%A5%87%E0%A4%B5%E0%A5%87%E0%A4%A8%E0%A5%8D%E0%A4%A6%E0%A5%8D%E0%A4%B0-%E0%A4%AA%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%A4%E0%A4%BE%E0%A4%AA-%E0%A4%B8%E0%A4%BF%E0%A4%82%E0%A4%B9-%E0%A4%86%E0%A4%97-496373020564618/

Share Button
Read Complete Poem/Kavya Here आज़ाद

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें