मंगलवार, 15 मार्च 2016

दहल दिल गया

शहीदों, सैनिकों को आतंकियों की पहरोकारी पर मूक प्रशासन तथा देश के युवाओं की व्यथा सुनाती मेरी छोटी सी रचना —

रचनाकार—कवि देवेन्द्र प्रताप सिंह “आग”
whatsapp- 9675426080

वीर पर वार से ये दहल दिल गया
पहले धरती हिली फिर गगन हिल गया
तुमने पकड़ा जिसे जान पर खेलकर
उसकी रूह से ये सारा जमां मिल गया

तेरी फूलों की बगिया जो मशहूर थी
दुश्मनों की पहुँच से बहुत दूर थी
कारवां शूल का अब वहाँ खिल गया
पहले धरती हिली फिर गगन हिल गया

जिनकी खातिर ही सरहद पे बहता लहू
बेरुखी उन दरिंदो की कैसे कहूँ
जुल्म पर सबका लगता है मुँह सिल गया
पहले धरती हिली फिर गगन हिल गया

आदमी भ्रष्ट रस्ते पे चलता यहाँ
हर गली में तिरंगा है जलता यहाँ
क्या प्रशासन यहाँ पाक से मिल गया ?
पहले धरती हिली फिर गगन हिल गया

धर्म की आड़ में जंग होती यहाँ
रोज़ गायों की बनती है बोटी यहाँ
सबकी रग में लहू बाबरी मिल गया
पहले धरती हिली फिर गगन हिल गया

अब युवा वासना के वशीभूत हैं
मैकदे में सभी पी रहे मूत हैं
हर युवा सोम से अब जला दिल गया
पहले धरती हिली फिर गगन हिल गया

हम सिकुड़ते रजाई में इस सर्द में
नींद आती है कैसे तुम्हें बर्फ में
तेज तुझ में क्या ये दिनकरी मिल गया ?
पहले धरती हिली फिर गगन हिल गया

———–कवि देवेन्द्र प्रताप सिंह “आग”

नोट–राष्ट्र चेतना को जगाने के लिए share करें

(पेज like करें )
https://m.facebook.com/%E0%A4%95%E0%A4%B5%E0%A4%BF-%E0%A4%A6%E0%A5%87%E0%A4%B5%E0%A5%87%E0%A4%A8%E0%A5%8D%E0%A4%A6%E0%A5%8D%E0%A4%B0-%E0%A4%AA%E0%A5%8D%E0%A4%B0%E0%A4%A4%E0%A4%BE%E0%A4%AA-%E0%A4%B8%E0%A4%BF%E0%A4%82%E0%A4%B9-%E0%A4%86%E0%A4%97-496373020564618/

Share Button
Read Complete Poem/Kavya Here दहल दिल गया

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें