रविवार, 20 मार्च 2016

पृथ्वी राज चौहान

तराइन का मैदान था
गौरी सम्मुख चौहान था
एक तरफ सिर्फ छल था
दूसरी तरफ सिर्फ बल था
छल को तो जितना था
सो छल जीत गया
छल के सम्मुख
बल को तो हारना था
सो बल हार गया
चौहान राज्यहीन हुआ
और गौरी श्रीहीन हुआ
लेकिन गजनी का
तमाशा अभी बाकि था
चौहान के जीवन में लिखा हुआ
भाग्य का पाशा अभी बाकि था
चौहान के युद्ध कौशल का
गवाह बना बरदाई था
राजपुताना खून था वो
न पानी था न स्याही था
गौरी का सिंहासन
गजनी की शान था
लेकिन चौहान की आन
उसका धनुष बाण था
बंदी रहकर भी उसने अपनी
आन पे आंच न आने दिया
गौरी का सीना छलनी कर
अपने प्रण को पूरा किया
आज भी उसकी वीरता
एक अमिट कहानी है
उसकी वीरता को नमन है
यही हर भारतीय की वाणी है

Share Button
Read Complete Poem/Kavya Here पृथ्वी राज चौहान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें