एक माँग मोदी जी से —-
  करवटें बदलता वक़्त नीतियां करो अब सख्त देखो खड़े हुए सब आतंकियों के साथ में
  शहीदों के घरों परिवारों की ना परवाह है उलझे हैं सब किसी खास कौम जात में
  अब तो बचा लो देश भेडियों की नज़रों से बैठे हैं सभी ये देश बाँटने की घात में
  तुमसे जो सँभले ना फिर तो थमा दो बागडोर देश की ये वीर फौजियों के हाथ में 
कवि देवेन्द्र प्रताप सिंह “आग”
  9675426080

कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें