मंगलवार, 15 मार्च 2016

जलता हिन्दुस्तान

जलता हिंदुस्तान देखकर
आँखे आज हुईं हैं नम
घड़ी कठिन भारी है और
पारस्थितियाँ भी हुईं विषम

कहीँ पे गंगा मैली होती
कहीँ पे गाय तोड़ती दम
कहीँ तिरंगा जलता है
कहीँ आरक्षण का है दमखम

समय है अब शमशीरो का
फिर क्यों बैठे बुद्धम शरणम
अब आओ राणा के वंशज
सब मिलकर आज दिखाएँ दम

मानवता के हत्यारों और
अफजल गैंग को करें ख़तम
फ़िर मिलकर भारत माँ के
चरणों में शीश झुकाएँ हम

कवि देवेन्द्र प्रताप सिंह “आग”
9675426080

Share Button
Read Complete Poem/Kavya Here जलता हिन्दुस्तान

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें