गुरुवार, 9 अप्रैल 2015

ये समय न रुकता है

ये समय न रुकता है , ये समय न रुकेगा
हर ज़ख़्म को ये भर देगा,घबराना कैसा 1
विश्वास यदि रखोगे, घबराना कैसा 11

हार-जीत जीवन में,आते और जाते है
हार यदि तुम जाओ,घबराना कैसा 1
मेहनत से काम करोगे,घबराना कैसा 11

हर कोई पढ़ाई में प्रथम नहीं आता है
कोई खेल में नाम कमाएं,घबराना कैसा 1
उसके हुनर को पहचानों, घबराना कैसा11

जो दुनिया में आता है,वो एक दिन जायेगा
फिर अंत समय आने पर,घबराना कैसा 1
जिस दिन ये जान लोगें, घबराना कैसा 11

ईश्वर को याद करके,दुःख दूर हो जाते है
फिर भी चिंता कोई सताये,घबराना कैसा 1
विश्वास यदि रखोगे ,घबराना कैसा 11

ये समय न रुकता है,ये समय न रुकेगा
हर ज़ख़्म को ये भर देगा,घबराना कैसा 1
विश्वास यदि रखोगे, घबराना कैसा 11

Share Button
Read Complete Poem/Kavya Here ये समय न रुकता है

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें