बुधवार, 9 सितंबर 2015

धोखे

कोई जब अपने लोगों से रिश्तों में धोखे खाता है
सीने में जलन सी होती है और चैन कहाँ फिर आता है
ऐसे लोगों की कही हुई हर बात झूठ सी लगती है
सदियों से फिर भी ये फितरत सच्चे इन्सां को ठगती है
कैसे बदलें हम अपनी आदत अपनों को अपना समझने की
कब छूटेगी ये सोच हमारी सबके लिए उलझने की
मन करता है ये कभी कभी मैं सब कुछ छोड़ चला जाऊ
फिर से नव जीवन शुरू करू और निस्वार्थ प्रेम को अपनाऊ

शिशिर "मधुकर"

Share Button
Read Complete Poem/Kavya Here धोखे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें