बुधवार, 9 सितंबर 2015

निस्वार्थ प्रेम

सोचनें पर जब तुम ये मजबूर हो जाओ
क्यों मुझको आखिर इतना चाहता है वो
प्रेम में समझ किसी ने पा लिया उसे
कृष्ण की चाहत में राधा को मिला जो
स्वार्थ का रिश्तों में होता नहीं जब नाम
मीरा कलयुग में भी होती नहीं बदनाम।

शिशिर “मधुकर”

Share Button
Read Complete Poem/Kavya Here निस्वार्थ प्रेम

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें