गुरुवार, 4 फ़रवरी 2016

ग़ज़ल (इस शहर में )

ग़ज़ल (इस शहर में )

इन्सानियत दम तोड़ती है हर गली हर चौराहें पर
ईट गारे के सिबा इस शहर में रक्खा क्या है

इक नक़ली मुस्कान ही साबित है हर चेहरे पर
दोस्ती प्रेम ज़ज्बात की शहर में कीमत ही क्या है

मुकद्दर है सिकंदर तो सहारे बहुत हैं इस शहर में
शहर में जो गिर चुका ,उसे बचाने में बचा ही क्या है

शहर में हर तरफ भीड़ है ,बदहबासी है अजीब सी
घर में अब सिर्फ दीवारों के सिबा रक्खा क्या है

मौसम से बदलते है रिश्ते इस शहर में आजकल
इस शहर में अपने और गैरों में फर्क रक्खा क्या है

ग़ज़ल (इस शहर में )
मदन मोहन सक्सेना

Share Button
Read Complete Poem/Kavya Here ग़ज़ल (इस शहर में )

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें