गुरुवार, 4 फ़रवरी 2016

यहाँ – वहाँ

यह जिंदगी धूप-छाँव जैसी,
कभी उजाला, कभी अंधेरा
हर कोई मेहमान जैसा
कभी यहाँ तो कभी वहाँ !

दुनिया में आए तो जुड जाते है
अनगिनत रिश्तों की कडियाँ
अजनबी सा माहोल मुस्कुराने लगे
जब शुरु होतीं हैं साँसों की घडियाँ !

जिंदगी का ताना-बाना बदलता है
कहीं सहारा, कहीं बसेरा
उलझन की सुइयों में धागा फिरोए
सबका इन्साफ करे वक्त अकेला !

दूरियाँ-नजदीकियाँ किस्से बनाती है
कभी खुशी, कभी आँसुओं का
मौसम की तरह करवटे लेती है
हर रिश्ता है पहेली जस्बातों का !

यह जिंदगी कोरे कागज जैसी
कोई लिखता, कोई परखता
हर इम्तिहान हिसाब जैसा
कुछ यहाँ तो कुछ वहाँ !!

Share Button
Read Complete Poem/Kavya Here यहाँ – वहाँ

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें