बुधवार, 8 अप्रैल 2015

बेदर्द

बड़े बेदर्द हो साथी
तुझे चाहत कैसे दिखाऊँ मैं
तुम आजमाते हो बहुत
और कितना मुस्कुराऊँ मैं

तेरी यादों में रातें
कटती हैं मनहूस सी
तेरी चाहत से दोस्ती
और कितनी निभाऊँ मैं

आफ़ताब सी मुस्कराहट से
पिरोती हो तुम मोती बहुत
उनमें मैं कुछ पाउँगा
कब तक दिल समझाऊँ मैं

लगते तो हो हाफ़िज़ मेरे
पर हो बहुत संगदिल सनम
तेरी एक झलक के लिए
कितने लोगों को सताऊं मैं

कुछ तो समझो दर्द मेरा
ओ मेरे बेदर्द सनम
और क्या आकर तेरे
घर के आगे चिल्लाऊँ मैं

Share Button
Read Complete Poem/Kavya Here बेदर्द

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें