बुधवार, 16 सितंबर 2015

अंधे हो गए.............



गूंगो बहरे पहले से थे,
अब अंधे भी गए !
पढ़े लिखे नौजवान देखो,
भक्त अंधे हो गए !!

सच्चाई से नही लेन-देन,
झूठे वादो में खो गए !
सोच समझ से काम न ले अब,
लकीर के फकीर हो गए !!

पहले तो थे हम अनपढ़ गंवार ,
इसलिए पीछे रह गए !
आज हुए हम शिक्षित विद्वान,
चापलूस बनकर रह गए !!

कल तक जिन्हे अपना समझा
आज वो पराये हो गए !
हुआ असर धन दौलत का इस कदर
रिश्ते जिनमे कहीं खो गए !!

इस कदर भटके है लोग आज
उसूलो से बहक गए !
भूल गए संस्कार और संस्कृति,
विकृति के हवाले हो गए !!

गूंगो बहरे पहले से थे,
अब अंधे भी गए !
पढ़े लिखे नौजवान देखो,
भक्त अंधे हो गए !!
!
!
!
!! डी. के. निवातियाँ !!

Share Button
Read Complete Poem/Kavya Here अंधे हो गए.............

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें